खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए कृषि एवं पशु पालन विभाग व्दारा किए जा रहे है संयुक्त प्रयास
उमरिया । केन्द्र एवं राज्य सरकार व्दारा खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए अनेंकों प्रयास शुरू किए गए है । इन प्रयासों में उन्नत तकनीक का प्रयोग , खेती की लागत को कम करना , उन्नत बीज का प्रयोग, यंत्रीकरण , जैविक खेती आदि जैसे प्रयास शामिल है । खेती एवं पशु पालन भारतीय अर्थ व्यवस्था का प्राचीन काल से ही रीढ रही है । पशु पालन के