खेत में झाड़ियां जलाते समय तेज हवा चलने से आग की चपेट में आई बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत
चित्तौड़गढ़ (G.N.S)। जिले के कपासन क्षेत्र के उमंड में सोमवार को खेत में झाड़ियां जलाते समय तेज हवा चलने से आग की चपेट में आई बुजुर्ग महिला जिंदा जल गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी। पुलिस ने फिलहाल शव को उमंड अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। कपासन थाना पुलिस ने बताया कि उमंड में सोमवार दोपहर 75 वर्षीय मांगीबाई खटीक अपने खेत में झाड़ियां