खेत में बथुआ तोड़ने पर महिला को लाठी टूटने तक मारा
(जी.एन.एस) ता. 04 गोहाना गोहाना के बरोदा गांव में एक महिला की बेरहमी के साथ लाठी-डंडों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इतना ही महिला के प्राइवेट पार्ट पर भी लात मारी गई। घायल महिला को गंभीर हालत में खानपुर महिला मेडकल में दाखिल करवाया गया है। परिजनों ने बताया कि पीड़ित महिला गांव के खेतों में उगी हरी सब्जी (बथुआ) तोडऩे गई थी, जिस पर खेत मालिक