खेमका को खुद से जोड़ने पर बोले विज, खूब जमेगा रंग जब मिल बैठेंगे दो यार
(जी.एन.एस) ता. 13 पंचकूला हरियाणा के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज ने आइएएस अधिकारी अशोक खेमका को अपने साथ लगाने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि खेमका काे उनके साथ लगाना अच्छी बात है। खेमका के उनसे जुड़ने से विभाग और प्रदेश के खिलाडि़यों को फायदा मिलेगा। विज बोले, अब खूब जमेगा रंग जब मिल बैठेंगे दो यार। यहां पत्रकारों से बातचीत में अनिल विज ने कहा, अधिकारियों का तबादला