खेलो इण्डिया योजनान्तर्गत अवसंरचना के भेजे गये प्रस्ताव
रायबरेली। खेलो इण्डिया योजनान्तर्गत अवसंरचना के भेजे गये प्रस्ताव के सम्बन्ध में कलेक्टेªट कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि खेलों इण्डिया योजनान्तर्गत कार्यक्रम सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसको अधिकारी गम्भीरता से ले समयबद्ध तरीके से कराना सुनिश्चित करें। विकास खण्ड लालगंज के ग्राम पंचायत चन्दा (बन्नामऊ), खीरों- बसिगावां ऊँचाहार- पट्टी रहसल कैथवल दीनशागौरा- थुलरई व