गंगामयी हुआ गंगोत्री धाम, गूंजे गंगा गाथा के गीत
(जी.एन.एस) ता 11 उत्तरकाशी गंगा ट्रैक और गंगा मंथन के लिए विभिन्न क्षेत्रों से आए विशेषज्ञों के दल का मंगलवार को गंगोत्री पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। इस मौके पर गंगोत्री में संवेदना समूह की ओर से ‘गंगा की गाथा’ जनगीत यात्रा निकाली गई। इसके अलावा धाम में नृत्य नाटिका ‘गंगा अवतरण’, गंगा स्वच्छता को लेकर दक्षिण भारत की लघु नाटिका और गंगा गोमुख का स्लाइड शो भी आयोजित हुआ।