गंगा दशहरा में लगायी पुण्य की डुबकी, मां गंगा की ऐसे हुई पूजा
वाराणसी । गंगा आरती पर लोगों ने पुण्य की डुबकी लगायी है। सुबह से ही बनारस के प्रमुख घाटों पर नहाने वालों की भीड़ उमड़ी रही। गंगा स्नान के बाद लोगों ने मंदिर में दर्शन करके दान दिया। शाम को भी खास ढंग से मां गंगा की आरती की गयी। धरती पर मां गंगा के अवतरण का दिन गंगा दशहरा बेहद खास संयोग लेकर आया था लोगों ने पर्व पर