गंगा संरक्षण के लिए अनशनरत मातृ सदन के संत ने की 8 मार्च से जल त्यागने की घोषणा
(जी.एन.एस) ता. 03 हरिद्वार गंगा संरक्षण से जुड़ी 4 मांगों को लेकर यहां मातृसदन आश्रम में अनशनरत संत ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 8 मार्च से जल भी त्याग देंगे। पर्यावरण संरक्षण को समर्पित संस्था मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद सरस्वती के 26 वर्षीय शिष्य ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद अभी नींबू, जल और शहद के सहारे तपस्या कर रहे हैं। प्रसिद्ध पर्यावरणविद दिवंगत स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद की