गंगोत्री नेशनल पार्क खुलने के साथ ही शुरू हुआ नेलांग घाटी का रोमांच
(जी.एन.एस) ता. 16 उत्तरकाशी हिमालय की वादियां सैर के लिए तैयार हैं। रविवार सुबह निर्धारित तिथि पर सुबह 10 बजे गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट खोल दिए गए। पहले दिन सैलानियों के दो दल पार्क पहुंचे। एक दल गोमुख और एक नेलांग घाटी के लिए रवाना हुआ है। पार्क के गेट पर्यटकों के लिए 15 नवंबर तक खुले रहेंगे। गंगोत्री से एक किलोमीटर दूर कन्खू बैरियर पर पूजा-अर्चना के बाद