गंडक नदी के जलस्तर में उतार.चढ़ाव का सिलसिला: एपी तटबंध के गाँवो को खतरा
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वाल्मीकिनगर बैराज से शनिवार की शाम को गंडक नदी में छोड़ा गया 1.42 लाख क्यूसेक पानी अब घट गया है। रविवार को सुबह यह 1.09 लाख क्यूसेक पर आ गया। फिर भी एपी बांध के कचहरी टोला में किलोमीटर 14.500 व खैरखूंटा में किलोमीटर 13.800 पर पानी का दबाव बना हुआ है। इन गांवों के लोगों का कहना है कि यदि गंडक के