गच्छाधिपति आचार्य देवेष की 21 दिवसीय मौन साधना के निमित्त आज निकलेगा भव्य चल समारोह
झाबुआ, 4 अक्टूबर 2017 (जीएनएस)। नगर की धर्म धरा पर आचायर्च देवेश श्रीमद ऋषभचन्द्रसूरिजी मसा की दीव्य उपस्थिति में चातुर्मास के दौरान सतत धर्म एवं ज्ञान की गंगा के साथ ही तपस्या का दौर चल रहा है । श्री संघ के रिंकू रूनवाल ने बताया कि पावन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में चातुर्मास के लिये बिराजित गच्छाधिपति, ज्योतिष सम्राट, शासन प्रभावक राष्ट्रसंत श्री ऋषभचन्द्रसूरिजी मसा. की आज गुरूवार को