गठबंधन बनाने के इरादे से करांची जाएंगे पीटीआई नेता
(जी.एन.एस) ता. 28 इस्लामाबाद पाकिस्तान के आम चुनाव के नतीजों में अभी तक आगे चल रही पार्टी तहरीक-ए इंसाफ के नेता जहांगीर तरीन मुताहिदा कौमी पाकिस्तान के नेताओं से करांची में मुलाकात करेंगे। पाकिस्तान के न्यूज के मुताबिक तरीन एमक्यूएम (पी) को गठबंधन के लिए न्यौता देंगे। बता दें कि इस तरीन ने एमक्यूएम (पी) के कंवेनर खालिद मकबूल सिद्दिकी को फोन कर अपनी सरकार का हिस्सा बनने को कहा