गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड मे शस्त्रधारी में एसएएफ तथा गैर शस्त्र धारी में एनसीसी उत्कृष्ट विद्यालय ने बाजी मारी
उमरिया – अमर शहीद स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित परेड में विभिन्न टीमों ने परेड में भाग लिया, जिसमें शस्त्रधारी परेड में एसएएफ प्रथम , जिला पुलिस बल महिला द्वितीय तथा जिला पुलिस बल पुरूष तृतीय स्थान पर रही। गैर शस्त्रधारी परेड में एनसीसी उत्कृष्ट विद्यालय प्रथम , गर्ल्स गाईड कन्या उमावि द्वितीय तथा शौर्या दल तृतीय स्थान पर रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आरसी उमावि