गन्ना मिल मालिकों की मनमानी,किसानों की हलाकनी-श्याम पांडेय
कांग्रेस पार्टी किसान विंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम पांडेय ने जी एन एस न्यूज़ संवाददाता से बातचीत में बताया किआज किसानों की स्थिति अति भयावाह हो गयी है।गन्ना मिल मालिकों की मनमानी का आलम यह है कि पिछले सत्र के गन्ना के मूल्य का बकाया भुकतान अब तक नही किया है।जब किसान अपना बकाया पैसा लेने जाता है तो उनके साथ अभद्र ब्यवहार किया जाता है।श्याम पांडेय ने कहा कि