गरिमा ने रोशन किया चंबा का नाम, बनना चाहती है IAS
(जी.एन.एस) ता. 25 चम्बा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) में पद को हासिल करना ही गरिमा महाजन का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह अब राजनीतिक शास्त्र में ऑर्नस की डिग्री हासिल करने के साथ-साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा की कोचिंग लेंगी। मंगलवार को 12वीं के आर्ट्स के घोषित परीक्षा परिणाम में कुल 500 अंकों में से 477 अंक प्राप्त कर मैरिट के सूची में दूसरा स्थान हासिल