गर्भ में ही ट्रांसफ्यूजन कर जुड़वा भ्रूण को चढ़ाया खून
लखनऊ। एसजीपीजीआई के चिकित्सकों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गर्भ में पल रहे जुड़वां भ्रूण में ब्लड ट्रांसफ्यूजन कर न सिर्फ उन्हें नई जिदंगी दी, बल्कि गर्भ में ही 5 बच्चों को खो चुकी मां की गोद में हंसती खिलखिलाती दो बेटियां डाल दीं। मैटरनल एंड प्रोडक्टिव हेल्थ डिपार्टमेंट की डॉ. मंदाकिनी प्रधान के नेतृत्व में ब्लड ट्रांसफ्यूजन करने वाली टीम का दावा है कि चिकित्सकीय रिकॉर्ड में अब