गर्मी की छुटटियो के बाद पढाई के प्रथम दिन स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गयी रैली
सिरौली गौसपुर बाराबंकी । गर्मी की छुटटियो के बाद पढाई के प्रथम दिन स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गयी । छात्र छात्राओ की रैली को उपजिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने हरी झण्डी दिखाकर कर रेली को रवाना किया ।यह रैली पूर्व माध्यमिक विदयालय सिरौली गौसपुर से पीठापुर धुसेडिया होते हुये । खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुयी । बी ई ओ शालिनी गुप्ता प्रधानाध्यापक बृजेश शुक्ला रश्मि शुक्ला