गर्लफ्रेंड सान्या सागर से सगाई करेंगे प्रतीक बब्बर
(जी.एन.एस) ता 05 ‘जाने तू या जाने ना’, ‘एक दीवाना था’ और ‘धोबी घाट’ जैसी लीक से हटकर फिल्मों में काम करने वाले प्रतीक बब्बर जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड सान्या सागर से सगाई कर सकते हैं। खबरों की मानें, तो राज बब्बर के बेटे प्रतीक आने वाली 22 तारीख को लखनऊ में सान्या को एंगेजमेंट रिंग पहनाएंगे। प्रतीक 3 साल के बाद ‘बागी 2’ से रुपहले पर्दे पर वापसी करेंगे।