गश्ती के दौरान मिले घायल चीतल का रेस्क्यू टीम ने किया उपचार, ऑब्जर्वेशन में रखा, वन विभाग कर्मचारी कर रहे निगरानी
सवाई माधोपुर (G.N.S)। जिले के रणथम्भौर नेशनल पार्क में गुरुवार को गुढ़ा वनपाल द्वारा गश्ती के दौरान एक घायल चीतल मिला। सूचना पर रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर चीतल का उपचार किया। फिलहाल चीतल की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार रणथम्भौर नेशनल पार्क में गुरुवार को वनपाल गुढ़ा मुकेश गुर्जर व अजयपाल लाम्बा जंगल गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक मादा