गहरे कुएं में फंसे कुत्ते को महीनेभर खाना खिलाकर बच्चो ने बचाई जान
(जी.एन.एस) ता. 26 चेन्नै 25 फीट गहरे कुएं में महीनेभर तक फंसा रहा एक आवारा कुत्ता सकुशल कुएं से बाहर आ गया। करीब एक महीने तक वह पास-पड़ोस में रहने वाले बच्चों और स्थानीय लोगों के दिए खाने और अपनी हिम्मत के बल पर जिंदा रहा। करीब एक महीने तक कुत्ता जिंदगी की जंग लड़ता रहा और अंत में ब्लू क्रॉस ऑफ इंडिया के वॉलंटिअर्स ने एक जाल डालकर कुत्ते