गाँवो में पनप रहे मच्छर मगर नहीं चल रही कंही भी फागिंग मशीन, हवा हवाई हो रहा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
रामनगर बाराबंकी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान कागजो पर चल रहा है। डेंगू के चार मरीज जिले में मिलने के बाद भी इस अभियान को धरातल पर उतारा नहीं जा रहा है।फागिंग मशीने ग्राम पंचायतो मे रखी धूल खा रही।उसे मच्छर भगाने के लिए चलाया नहीं जा रहा। तहसील क्षेत्र के किसी गाँव में यह अभियान परवान चढ़ता नहीं दिख रहा जब कि बरसात के समय व्यापक रूप से जल भराव