गांववाले पीछे हटे, तो भिखारी महिला का शव दफनाने आगे आए बीजेडी विधायक
(जी.एन.एस) ता. 05 झरसुगुड़ा ओडिशा के झरसुगुड़ा में एक भिखारी महिला की मौत के बाद जब कोई गांववाला उसका शव छूने तक के लिए आगे नहीं आया तो रेंगाली क्षेत्र के बीजू जनता दल (बीजेडी) के विधायक रमेश पटुआ ने खुद उसे दफनाने के इंतजाम किए। विधायक का बेटा और भतीजा अंतिम कार्यक्रम में शामिल भी हुए। गांववाले दूसरी जाति का होने के चलते उसका शव छूने नहीं आ रहे