गाउन स्टाइल साड़ी में परफेक्ट दिखीं रुबिना दिलाइक
(जी.एन.एस) ता. 06मुंबई‘बिग बाॅस 14’ विनर और एक्ट्रेस रुबिना दिलाइक अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं। जब टीवी की ये हसीना बन-ठन कर सबके सामने आती हैं तो हर कोई उन्हें देखता रह जाता है। इसी बीच रुबिना दिलाइक एक बार फिर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के चलते चर्चा में हैं।दरअसल, रुबिना दिलाइक हाल ही में विवादित शो रियालिटी बिग बाॅस ओटीटी के सेट पर स्पाॅट हुईं। इस दौरान