गाजावासियों ने जंग के साए में रमजान की पहली नमाज पढ़ी
(GNS),11 रमजान का पवित्र महीना खाड़ी देशों के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार से शुरू हो गया है. जंग के भयानक दौर से गुजर रहे गाजा में इस बार रमजान इजराइल की बम-बारी और भुखमरी के साथ आया है. जहां पूरी दुनिया के मुस्लिम देश रमजान की रोशनी में जगमगा रहे हैं, वहीं गाजा में इस साल अंधेरा छाया है. गाजा की लगभग सभी मस्जिदें इजराइल की बम-बारी के बाद मलबे