गाजा में इजराइली रेड में आईसीयू में भर्ती सभी मरीजों की मौत
(GNS),18 गाजा के अल शिफा अस्पताल में भारी तबाही मची हुई है. इजराइली रेड में आईसीयू में भर्ती सभी मरीजों की मौत हो गई है. अस्पताल के डायरेक्टर मुहम्मद अबू सल्मिया ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि इजराइली रेड में एक रात में 22 मरीजों की मौत हो गई है. सल्मिया ने कहा कि तीन दिन के भीतर अल शिफा अस्पताल में 55 लोगों की