गाजा में युद्धविराम होने तक इजराइल के साथ और कैदियों की अदला बदली नहीं की जाएगी : सालेह अल अरौरी
(GNS),03 इजराइल और हमास के बीच चल रहा सात दिवसीय संघर्ष विराम खत्म हो गया है. जिसके बाद एक बार फिर से जंग शुरू हो गई है. इजराइल ने गाजा पर ताबड़तोड़ हमले कर हमास के कई ठिकानों को तबाह कर दिया. उधर दोनों के बीच मध्यस्थता करा रहे देशों का कहना है कि इजराइल की तरफ से की जा रही बमबारी के चलते दोनों के बीच शत्रुता को रोकना