गाजा में सीजफायर को लेकर UN में वोटिंग, 153 देशों ने समर्थन में, 10 ने विरोध में मतदान किया
(GNS),13 संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मंगलवार को गाजा में युद्धविराम की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया. 153 देशों ने इसका समर्थन किया. संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का विरोध करते हुए इजराइली दूत ने कहा कि स्थायी युद्धविराम तभी होगा जब फिलिस्तीनी समूह हमास अपने हथियार सौंप देगा. इजराइली दूत गिलाद एर्दान ने महासभा को बताया कि यदि आप वास्तविक युद्धविराम चाहते हैं तो गाजा में हमास के कार्यालयों