गायक जस्टिन बीबर ने हैली संग दूसरी बार की शादी
(जी.एन.एस) ता.02 लॉस एंजेलिस गायक जस्टिन बीबर और मॉडल हेली बाल्डविन एक बार फिर से शादी के बंधन में बंध गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस जोड़े ने पिछले साल खामोशी से शादी कर ली थी और अब सोमवार को दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के सामने बड़े धूमधाम से फिर से शादी की।इस समारोह का आयोजन साउथ कैरोलिना में स्थित पांच सितारा होटल मोंटेज पालमेटो