गाय की रोटी को रखने कचरा वाहनों के लिए बाल्टी का वितरण
(जी.एन.एस) ता. 18 भोपाल घर में गाय के लिए निकाली जाने वाली एवं बासी बच जाने वाली रोटी को कचरे के डब्बे या सड़क पर न फेंके। अब आप इन रोटियों के साथ ही अन्य खाने की बची हुई सामग्री को निगम के कचरा वाहन में टंगी बाल्टी में डाल सकते हैं। जिससे कि बची हुई रोटी गाय के साथ ही अन्य बेजुबान जानवर खा सकेंगे। श्री गजानंद समाज कल्याण