गीतांजलि मर्डर केस में CBI को बड़ा झटका, बयानों से मुकरा मृतका का भाई
(जी.एन.एस) ता.06 पंचकूला पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई अदालत में गतदिवस हुई सुनवाई के दौरान सीबीआई को बड़ा झटका लगा है। क्योकि मृतक गीतांजलि का भाई प्रदीप अग्रवाल सुनवाई के दौरान अपने बयानों से मुकर गया। उसका कहना है कि मामले के आरोपी पूर्व CJM रवनीत गर्ग व अन्य आरोपियों ने गीतांजलि को दहेज के लिए कभी प्रताड़ित नही किया। जबकि पहले मृतका(गीतांजलि) के परिजनों की शिकायत पर सीजेएम