गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अरविंद राठौर का निधन
(जी.एन.एस) ता. 01अहमदाबादगुजराती फिल्म इंडस्ट्री ने एक अनुभवी अभिनेता को खो दिया है। गुजराती फिल्म, टीवी और नाटक के दिग्गज अभिनेता अरविंद राठौर का निधन हो गया है। वह 80 साल के थे। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और किसी से संपर्क में भी नहीं थे। अहमदाबाद के पालड़ी इलाके में वह रहते थे। भादर तारा वहेता पाणी, सोन कंसारी, गंगा सती, मां खोदल तारो खामकारो जैसी