गुजरात : एटीएस और क्राइम ब्रांच करेगी पेपर लीक की जांच
(जी.एन.एस) ता. 17 अहमदाबाद गैर सचिवालय भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने की पुष्टि होने के बाद सरकार ने एटीएस और क्राइम ब्रांच को इसकी जांच सौंप दी है। इससे पहले सरकार ने परीक्षा रद करने का निर्णय किया है। परीक्षा गत नवंबर में ली गई थी। उधर, लोक रक्षक दल परीक्षा में अनियमितता को लेकर रबारी समाज भी सड़कों पर उतरा हुआ है। गुजरात लोक गायक किर्तीदान गढ़वी और