गुजरात एटीएस लॉरेंस बिश्नोई से सीमा पार हेरोइन की तस्करी मामले में पूछताछ करना चाहती है
(जी.एन.एस) ता.24 नई दिल्ली गुजरात एटीएस का दावा है कि लॉरेंस बिश्नोई सीमा पार मादक पदार्थो की तस्करी भी में शामिल था और एक नाइजीरियाई महिला उसके लिए काम कर रही थी। एजेंसी अल-तय्यसा नाव मामले में गैंगस्टर से पूछताछ करना चाहती है, जिसमें मीठा पोर्ट से 194.97 करोड़ रुपये मूल्य की 38.994 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। सूत्रों ने बताया, नाव पर सवार छह पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा