गुजरात: कमौसमी बारिश के कारण फसल खराब, महिला किसान ने की आत्महत्या
(जी.एन.एस) ता. 04 अहमदाबाद गुजरात के अरवल्ली जिले की मोडासा तहसील में बारिश के कारण फसल खराब होने से एक महिला किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि वह मूंगफली की तैयार फसल खराब होने से चिंतित थी। उस पर आर्थिक बोझ बढ़ गया था। जिससे उसने यह कदम उठा लिया। जानकारी के मुताबिक, मोडासा तहसील मोदरसुबा गगांव में रहने वाली मंजुलाबेन मणाज सोमाजी परमार