गुजरात के पादरा में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, डभासा के तालाब में पाए गए मृत पक्षी
(जी.एन.एस) ता. 29वडोदरापादरा के डभासा गांव के तालाब में मृत पाए गए पक्षियों की वजह से बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है। डभासा तालाब में 20 सफेद पक्षियों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। मृत पाए गए पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेज दिया गया है। डभासा के तालाब में एक साथ 20 पक्षियों की मौत की सूचना मिलते ही पादरा वन विभाग और