गुजरात चुनाव: चिदंबरम बोले-पूरा चुनाव प्रचार मोदी पर आत्मकेंद्रित, भूल गए..
(जी.एन.एस) ता 28 नई दिल्ली कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने मंगलवार को आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी भूल रहे हैं कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं। चिदंबरम ने कहा कि गुजरात में उनका पूरा चुनाव प्रचार उनके बारे (मोदी के) में व उनके अतीत के बारे में है। चिदंबरम ने श्रृखंलाबद्ध ट्वीट में कहा कि मोदी का अभियान खुद व उनके अतीत के बारे में है और गुजरात