गुजरात चुनाव: वराछा रोड सीट: कुमार कनानी vs धीरू गजेरा
(जी.एन.एस) ता. 01 अहमदाबाद वराछा रोड सीट भी पटेल बहुल क्षेत्र है. उम्मीद के मुताबिक, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने पाटीदार समाज के लोगों को टिकट दिया है. कांग्रेस ने जहां पाटीदार एक्टिविस्ट धीरू गजेरा को टिकट दिया है. गजेरा दो बार विधायक रह चुके हैं और प्रधानमंत्री जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उनके प्रखर विरोधियों में से एक थे. इन सबके चलते पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता