गुजरात: धागों को लपटने वाली मशीन में फसा एक वर्कर, बची जान
(जी.एन.एस) ता. 18 सूरत ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय।’ कुछ ऐसा ही हुआ गुजरात के सूरत शहर में। टेक्सटाइल सिटी के नाम से मशहूर सूरत शहर में एक वर्कर धागों को लपटने वाली मशीन में खतरनाक तरीके से फंस गया। कई बार धागों की तरह से मशीन पर लपेटे जाने के बाद भी उसकी आश्चर्यजनक रूप से जान बच गई। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया