गुजरात में पशु नियंत्रण बिल वापस, विधानसभा में सहमति से लिया गया फैसला
(जी.एन.एस) ता. 21गांधीनगरगुजरात की 14वीं विधानसभा का अंतिम दो दिवसीय सत्र आज से शुरू हो गया है। मलाधारी समाज की बढ़ती नाराजगी की वजह से विधानसभा में पशु नियंत्रण विधेयक को सर्वसम्मिती से वापस ले लिया गया है। गौरतलब है कि आवारा पशु मामले को लेकर मालधारी समाज और गुजरात सरकार आमने-सामने आ गई थी। लेकिन बढ़ती नाराजगी की वजह से सरकार को पीछे हटना पड़ा है। गुजरात विधानसभा में