गुजरात में 25,660 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा,1592 की मौत
(जी.एन.एस) ता. 19अहमदाबादगुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 510 नए मामले सामने आए और 31 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 25,660 तक पहुंच चुकी है। इस महामारी के कारण कुल 1592 लोगों की मौत हो चुकी है और 17,829 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके हैं।