गुजरात सरकार ने कोविड वैक्सीन की कमी की अटकलों को किया खारिज
(जी.एन.एस) ता. 02अहमदाबादगुजरात में कई वैक्सीन सेंटर बंद करने तथा वैक्सीन की कमी होने की अटकलों के बीच सरकार ने कहा है कि उसके पास कोरोना वैक्सीन की 9 लाख डोज का भंडार है। केंद्र सरकार से प्रतिदिन गुजरात को ढाई से से 3 लाख डोज मिल रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 84 केस सामने आए जबकि 3 और लोगों की कोरोना से मौत हो गई।