गुजरात : सौराष्ट्र की लेडी डॉन सोनू डांगर गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 12 अहमदाबाद गुजरात में सौराष्ट्र की लेडी डॉन सोनू डांगर व उसके गिरोह के नौ अपराधियों को अमरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ हत्या, धमकी, फिरौती, हफ्ता वसूली, अपहरण व मारपीट जैसे मामले दर्ज हैं। गुजकोटॉक कानून के तहत राज्य में दूसरा मामला दर्ज किया गया है। अमरेली के पुलिस अधीक्षक निर्लिप्त रॉय की अगुवाई में विशेष जांच दल ने अमरेली, राजकोट, भावनगर, जूनागढ, गीर