गुडम्बा मे डम्पर ने तीन मासूमो को रौंदा मौके पर मौत, तीन घायल
लखनऊ। गुडम्बा थाना क्षेत्र के राजौरी गाॅव के पास बुद्धवार देर रात एक दिल दहला देने वाले हादसे मे तीन मासूम बच्चो की मौत हो गई जबकि मृत बच्चो की मॅा और दो बहने गम्भीर रूप से घायल हो गई। हादसा देर रात ईट भटटे पर बाराबंकी से मिटटी लाद कर लाए एक डम्पर से हुआ चालक ने गाड़ी बैक करते समय झोपड़ी मे सो रहे परिवार पर चढ़ा दी