गुड़ी पड़वा पर फहराई जाएगी 81 फीट ऊँची और 51 फीट लंबी धर्मध्वजा
(जीएनएस)13 मार्च, उज्जैन। हिंदू नवसंवत चैत्र प्रतिपदा गुड़ी पड़वा नववर्ष पर श्री विक्रमादित्य सिंहासन बत्तीसी रूद्रसागर पर धर्मध्वजारोहण एवं संत सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। 18 मार्च को सुबह 9 बजे विक्रमादित्य की आराध्य देवी मां हरसिद्धि का पूजन, अर्चन एवं चुनरी समर्पित कर संतों के सानिध्य में ध्वजा चल समारोह के रूप में हरसिद्धि मंदिर से विक्रमादित्य टीले तक पहुंचेंगी तथा सबसे ऊँची 81 फीट उंची और 51