गुरदासपुर लोकसभा चुनाव, सीट की जंग नेताओं के चारित्रिक हनन पर उतरी
(जी.एन.एस) ता. 06 गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस और अकाली-भाजपा गठबंधन के बीच जारी प्रचार युद्ध ने नई शक्ल अख्तियार कर ली है, वो भी चारित्रिक हनन की। पार्टियां अब तक एक-दूसरे के खिलाफ राजनीतिक, सामाजिक नाकामियों और भ्रष्टाचार जैसे मामले उठाकर लोगों के वोट अपने पक्ष में करने का प्रयास करती रहीं, कांग्रेस और अकाली-भाजपा गठबंधन के बीच गुरदासपुर सीट की जंग नेताओं के चारित्रिक हनन पर उतर