गुरप्रीत कौर मानसा ने जीता ‘धी पंजाब दी’ का खिताब
(जी.एन.एस) ता. 26 फरीदकोट पंजाब, पंजाबी व पंजाबियत प्रति चेतना पैदा करने के लिए नैशनल यूथ वैल्फेयर क्लब फरीदकोट संबंधी युवक सेवाएं विभाग फरीदकोट द्वारा 19वां राज्य स्तरीय सभ्याचारक मुकाबला धी पंजाब दी क्लब के सीनियर मैंबर स्व. नरिंद्र सिंह पटेल डीड राइटर की याद को समर्पित गुरु गोबिन्द सिंह मैडीकल कालेज फरीदकोट के शानदार ऑडीटोरियम में करवाया गया। इस मौके मुख्य मेहमान गुरजीत सिंह एडीशनल डिप्टी कमिश्नर जनरल फरीदकोट