गुरसिमर बडवाल हीरो महिला टूर के छठे चरण की प्रबल दावेदार
(जी.एन.एस) ता.21 गुरुग्राम गुरसिमर बडवाल हीरो महिला गोल्फ टूर के छठे चरण में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। वे क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब में बुधवार से शुरू हो रहे इस चरण में तीसरी जीत के इरादे से उतरेंगी। हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट में पहले स्थान पर काबिज गुरसिमर ने इस सीजन में किसी भी चरण का अंत शीर्ष-5 के बाहर नहीं किया है। वाणी कूपर, अमनदीप