गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में नहीं होगा सिद्धू मूसेवाला का शो
(जी.एन.एस) ता. 29 जालंधर गन कल्चर को गानों व वीडियो में प्रमोट करने से विवादों में घिरे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का शो जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में नहीं होगा। सूत्रों की मानें तो स्पॉन्सर अब शो के वैन्यू और तारीख बदलकर कहीं और करवाने वाले हैं। यह भी जानकारी मिल रही है कि यह शो अब पी.ए.पी. कॉम्पलैक्स में होगा। हालांकि इस बाबत अभी परमिशन नहीं ली