गुरू पूर्णिमा पर सनातन विश्व दर्शन मन्दिर में पूजा अर्चना
कुशीनगर | उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नसुइया आश्रम चित्रकूट के संस्थापक एवं सिद्ध महापुरुष परमानंद परमहंस के गृह नगर में स्थापित सनातन विश्व दर्शन मन्दिर में पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता मदन गोविन्द राव के साथ प्रमुख भाजपा नेताओं ने पूजा अर्चना किया तथा मन्दिर में मौजूद स्वामी राजेंद्र ब्रह्मचारी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया,पूर्व विधायक ने त्रिशूल धूनी के साथ ब्रह्मलीन भगवनानन्द महाराज के चित्र की वन्दना