गैंगरेप आरोपी ने जेल में की आत्म हत्या की कोशिश
(जी.एन.एस) ता. 27 चंडीगढ़ देहरादून की 22 वर्षीय युवती से 17 नवंबर को सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोपी पुलिस हिरासत में है। हिरासत के दौरान सोमवार को उसने जेल की खिड़कियों पर हाथ मारकर काँच तोड़ा फ़िर उसी कांच को पेट में मार लिया। उसे जीएमसीएच 32 में भर्ती कराया गया है। वह इस गैंगरेप केस के अलावा अन्य रेप के मामलों में भी संलिप्त है। वहीं, चंडीगढ़ पुलिस ने